Published on 10 August, 2017 I Authored by सन्मार्ग
सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : आग कहीं भी लग सकती है और इस बात से कोई फर्क नहीं आता कि उसमें कौन रह रहा है और उसकी हैसियत क्या है। एक आकलन के मुताबिक प्रत्येक साल आग लगने से देश में करीब 25 हजार लोगों की मौत हो जाती है। अगर बचाव के लिहाज से एहतियाती उपाय किए जाए तो उनमें से बहुत से लोगों को बचाया जा सकता है। इस बाबत लोगों को जागरूक करने के लिए जे डी बिड़ला इंस्टिट्यूट की तरफ से अग्नि सुरक्षा और बचाव के उपाय पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। फायर एंड सिक्युरिटी 4 एसोसिएशन के कोलकाता चैप्टर और कालेज के एनएसएस विंग ने इसमें सहयोग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्टाफ और छात्र- छात्राओं को आग के जोखिम की जानकारी देने और उन्हें चौकस बनाने के इरादे से किया गया था। वेस्ट बंगाल फायर एंड इमर्जेंसी सर्विस के • प्रत्येक साल आग लगने से देश में करीब 25 हजार लोगों की मौत हो जाती है डीजी जगमोहन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। आग लगने पर मानव व्यवहार की भूमिका के बारे में उन्होंने बताया। इस मौके पर फायर ड्रिल का भी आयोजन किया गया।