Published on 21 December, 2020 I Authored by दैनिक विश्वमित्र
कोलकाता, 20 दिसंबर (नि.प्र.) । मौजूदा समय में चल रही वैश्विक महामारी की स्थिति को देखते हुए जेडीबीआई ने अपने खाली पड़े परिसर को उभारने के लिए एक विशेष पहल की और अब पोस्ट लॉकडाउन में छात्रों के लिए पूरी तरह से मेकओवर के बाद तैयार है। पिछले कुछ महीनों में जेडी बिरला इंस्टीट्यूट का सैटेलाइट कैंपस, जो अपने प्रतिष्ठित और प्रबंधन के बहुप्रशंसित विभाग का निर्माण करता है इसमें एक प्रकार का बदलाव आया है। परिसर अब साफ सुथरा और अच्छी तरह से आकर्षक दिख रहा है। संस्थान की प्रधानाचार्य प्रो. दीपाली सिंघी और उनकी टीम ने मुख्य रूप से पहले उपलब्ध सामग्रियों का पुन: उपयोग कर परिसर को सुशोभित किया है। परिसर की दीवारों को अच्छी तरह से ज्ञान व्यक्तित्व से प्रेरित उदाहरण के साथ सजाया गया है। एक दीवार पूर्व छात्रों को समर्पित की गई है, जिसमें हॉल ऑफ फेम का गठन किया गया हैं। इस इंस्टीट्यूट से शिक्षा अर्जन कर मौजूदा समय में उपलब्धि हांसिल कर चुके उन छात्रों की तस्वीरें इन दीवारों पर लगायी जायेंगी । यह तस्वीरें वर्तमान छात्रों के लिए एक निश्चित प्रेरक साबित होगा। वर्तमान छात्रों को अच्छी तरह से सजे हुए छात्र परिषद कक्ष के साथ एक अड्डा जोन उन्हें उपहार स्वरुप दिया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि छात्रों के पढ़ने की आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बिल्कुल नए लर्निंग रिसोर्स सेंटर का निर्माण किया या गया है। 16 दिसंबर 2020 को इसका उद्घाटन ब्रिगेडियर वी एन चतुर्वेदी, महासचिव, विद्या मंदिर सोसाइटी ने किया। पूरे कार्यक्रम को छात्रों के बीच ऑनलाइन साझा किया गया था । इस शिक्षण संस्थान के मेकओवर का इसके छात्रों (दोनों पूर्व और वर्तमान) ने जमकर सराहना की है।